अयोध्या में राम मंदिर की जमीन मिलने और मंदिर के उद्घाटन के बाद बड़े पैमाने पर सार्वजनिक विकास की आड़ में प्रभावशाली लोगों ने अयोध्या और आसपास के इलाकों में निजी अचल संपत्तियां खड़ी कर लीं। सारे लोग यहीं के निवासी नहीं हैं। दूसरे जिलों, इलाकों और राज्यों से आकर लोगों ने यहां महंगी जमीन सस्ते सर्कल रेट पर खरीद ली। पूरा मामला एक स्कैम से कम नहीं है।