अयोध्या में राम मंदिर की जमीन मिलने और मंदिर के उद्घाटन के बाद बड़े पैमाने पर सार्वजनिक विकास की आड़ में प्रभावशाली लोगों ने अयोध्या और आसपास के इलाकों में निजी अचल संपत्तियां खड़ी कर लीं। सारे लोग यहीं के निवासी नहीं हैं। दूसरे जिलों, इलाकों और राज्यों से आकर लोगों ने यहां महंगी जमीन सस्ते सर्कल रेट पर खरीद ली। पूरा मामला एक स्कैम से कम नहीं है।
अयोध्या में औने-पौने दामों पर भाजपा नेता, उद्योगपतियों और अफसरों ने जमीनें खरीदीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान होटल, रेस्टोरेंट और अन्य कार्यों के लिए जमीन की जबरदस्त खरीदफरोख्त सर्कल रेट से कम पर हुई। लोगों ने जमकर फायदा उठाया। इसमें अधिकांश भाजपा नेता, विधायक, सांसद और आला अधिकारी हैं। पूरा मामला जमीन का एक बड़ा स्कैंडल बन गया है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने इसकी पड़ताल की है। जानिए पूरी कहानीः
