विपक्ष भले ही लखीमपुर खीरी मामले में जोर-शोर से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफ़े की मांग कर रहा हो लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी इसके लिए शायद तैयार नहीं दिखते। पत्रकार से बदसलूकी के बाद दिल्ली तलब किए गए टेनी के बारे में बताया गया है कि आने वाले दिनों में बतौर मंत्री उनके कार्यक्रम लगे हुए हैं।
टेनी का इस्तीफ़ा मांग रहा विपक्ष, मोदी सरकार और बीजेपी तैयार नहीं?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Dec, 2021
अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफ़ा लेने से क्या उत्तर प्रदेश में कोई सियासी नुकसान हो सकता है, इस बात का आकलन भी बीजेपी हाईकमान कर रहा है।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि क़ानून अपना काम कर रहा है और लोगों को अपना ज्ञान नहीं देना चाहिए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, एआईएमआईएम सांसद असदउद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं ने टेनी के इस्तीफ़े की मांग की है।