loader

सहारनपुर हिंसा: 8 आरोपी कोर्ट से रिहा, पुलिस के पास न सबूत, न गवाह

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की अशोभनीय टिप्पणी के बाद सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद काफी हिंसा हुई थी। पुलिस ने समुदाय विशेष के लोगों की गिरफ्तारियां की थीं। स्थानीय अदालत ने शनिवार को 8 आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया। पुलिस पर फर्जी धाराएं लगाने का आरोप कोर्ट में लगाया गया था।

सहारनपुर में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। उस समय पुलिस ने इसे गहरी साजिश बताते हुए कई युवकों की धरपकड़ की थी। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सहारनपुर के एक थाने में मुस्लिम युवकों को बंद कर पुलिस उन्हें बेतहाशा पीट रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। इसी तरह अन्य स्थानों से भी पुलिस के बर्बरता की शिकायतें मिली थीं।

ताजा ख़बरें

यह मामला सोमवार को सुनवाई के लिए जिला जज की कोर्ट में आया तो उन्होंने सीआरपीसी की धारा 169 के तहत सभी 8 आरोपियों को फौरन रिहा करने का आदेश दिया। पुलिस को इस बात के लिए फटकारा की उसने सबूत पेश ही नहीं किए। अदालत ने इस बात पर हैरानी जताई कि बिना किसी चोट के धारा 307 कैसे लगा दी गई। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही राज्य सरकार ने यहां के एसएसपी को हटाया था। 

 

दरअसल, इन आठ आरोपियों के परिवारों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे थे, जिससे पता चलता है कि आरोपी 10 जून को हिंसा स्थल पर मौजूद नहीं थे। लेकिन पुलिस उस सच को मानने में आनाकानी करती रही।  
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मामले के जांच अधिकारी (आईओ) से आठ आरोपियों के परिवारों द्वारा किए गए दावों की असलियत बताने के लिए कहा। जांच अधिकारी ने हिंसा के वीडियो और तस्वीरों की जांच की और पाया कि वे 8 आरोपी किसी में भी मौजूद नहीं थे। इसके बाद हमने सीआरपीसी की धारा 169 के तहत अदालत में एक आवेदन दिया (सबूत की कमी होने पर आरोपी की रिहाई की मांग की)। अदालत ने तब उनकी रिहाई का आदेश दिया।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

पुलिस ने सहारनपुर की हिंसा में कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया था। रिहा हुए लोगों में 19 साल के मोहम्मद अली भी हैं जो एक आरा मिल में मजदूरी करते थे। लेकिन पुलिस ने उनको उठा लिया। मोहम्मद अली को उस वायरल वीडियो में पुलिस वालों द्वारा पीटते देखा गया था। मोहम्मद अली को इतना पीटा गया कि उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है। कोर्ट के आदेश पर वो छूट गए हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें सिर्फ समुदाय विशेष के नाम पर जो दर्द दिया है, वो उनकी जिन्दगी का हमेशा के लिए दर्द बन गया है। क्या सहारनपुर पुलिस उस युवक के फ्रैक्चर की भरपाई करेगी, जिसे उन्होंने सिर्फ धर्म के नाम पर पीटा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें