संभल हिंसा पर यूपी सरकार की गतिविधियों के बाद समाजवादी पार्टी आक्रामक हो गई है। उसने फोटो और वीडियो जारी किए हैं। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजे जाएंगे तो मंदिरों के नीचे बौद्ध मठ भी खोजे जाएंगे।
संभल पर समाजवादी पार्टी आक्रामक, पुलिस के कारनामे बताते बयान सामने आए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
संभल हिंसा और पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर बीजेपी और सरकार जहां लगातार पर्दा डाल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर मुखर होती जा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने अलग-अलग ट्वीट और वीडियो, फोटो जारी किए हैं, जिनसे पता चलता है कि संभल हिंसा के पीछे वहां की पुलिस है। संभल हिंसा को एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया।
