उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल नवंबर 2024 में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने गुरुवार को अपनी 400 पेज की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। आयोग का गठन इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया था, जिसमें रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद शामिल थे।
संभल में हिंसा कैसे हुईः जांच पैनल ने हिन्दू-मुस्लिम आबादी में बदलाव को जिम्मेदार बताया
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 29 Aug, 2025
Sambhal Violence Report: संभल में 2024 की हिंसा पर न्यायिक समिति ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें आबादी के बदलाव और सांप्रदायिक तनाव की बात कही गई। यूपी में बीजेपी और विपक्ष के बीच इस पर बहस हो रही है।

संभल हिंसा का फाइल फोटो