संभल में मुसलमानों पर कथित पुलिस फायरिंग से ध्यान भटकाने के लिए यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा ने हिंसक घटना को जातिगत कोण दे दिया है। रविवार 24 नवंबर को हुई इस हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई और सैकड़ों मुस्लिम गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस और उसके प्रशासन को दोषमुक्त करते हुए और पूरी तरह से मुस्लिम समुदाय पर दोष मढ़ते हुए, भाजपा ने उस हिंसा को दो मुस्लिम समुदायों, तुर्क और पठान के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता के रूप में पेश करने की कोशिश की है।
संभल हिंसाः पुलिस के 'अपराध' को दबाने में जुटी बीजेपी का नया पैंतरा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
संभल हिंसा में पां मुस्लिम मारे गए, सैकड़ों गिरफ्तार किए गए। तमाम वीडियो और फोटो पुलिस अपराध की कहानी बता रहे हैं। लेकिन बीजेपी इसके लिए मुस्लिमों को ही जिम्मेदार बता रही है। इस नैरेटिव को चलाने के लिए उसने नई पैंतरेबाजी की है।

संभल में पुलिस एक्शन का फाइल फोटो।