मेघालय के राज्यपाल के पद से रिटायर होने वाले सत्यपाल मलिक के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि सत्यपाल मलिक ने इससे पूरी तरह इनकार किया है। सत्यपाल मलिक के राजनीति में उतरने की अटकलें इस वजह से तेज हुई क्योंकि वह 3 अक्टूबर को शामली में आयोजित किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मंच साझा करने वाले थे।
रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे सत्यपाल मलिक?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 1 Oct, 2022
सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के दौरान लगातार कुछ न कुछ ऐसा बोलते रहे जिससे बीजेपी और मोदी सरकार की खासी किरकिरी हुई थी।

लेकिन प्रशासन ने शामली जिले में धारा 144 लगा दी है जिसके बाद किसान सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है।
सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के दौरान लगातार कुछ न कुछ ऐसा बोलते रहे जिससे बीजेपी और मोदी सरकार की खासी किरकिरी हुई थी। मलिक के लगातार हमलों के बाद भी मोदी सरकार उन्हें राज्यपाल के पद से हटाने की हिम्मत नहीं दिखा पाई थी।