उत्तर प्रदेश में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर खाकी पर हमला किया और एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पिछले महीने कासगंज में शराब माफिया द्वारा सिपाही की हत्या और पिछले साल कानपुर के बिकरू गांव कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के साथियों द्वारा 8 पुलिस वालों की नृशंस हत्या के घावों को हरा कर दिया है।
यूपी: योगी राज में फिर खाकी पर हमला, आगरा में एसआई की हत्या
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Mar, 2021
उत्तर प्रदेश में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर खाकी पर हमला किया और एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह ताज़ा घटना बुधवार शाम को आगरा जिले के खंदौली इलाक़े के नौहर्रा गांव में हुई। पुलिस को दो भाइयों के बीच विवाद होने की सूचना मिली थी। शिवनाथ और विश्वनाथ के बीच यह विवाद साझे की ज़मीन से आलू तोड़ने को लेकर हुआ था। शिवनाथ ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।