सोनभद्र जाते हुए प्रियंका गाँधी की गिरफ़्तारी और प्रदेश भर में मचे बवाल के बाद योगी सरकार ने पूरे इलाक़े को छावनी में तब्दील कर दिया है। वाराणसी की सीमा से मिर्ज़ापुर में प्रवेश करते ही लोगों को रोका जा रहा है। किसी भी पार्टी के नेता को आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उधर, पीड़ित परिवार ख़ुद ही प्रियंका गाँधी से मिलने पहुँचे और उन्हें अपना दर्द सुनाया। प्रियंका की गिरफ़्तारी से नाराज सोनभद्र के उम्भा गाँव के लोग सुबह इक्ट्ठा हुए और चुनार किले पहुँचने का एलान किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रियंका से मिलने चुनार पहुँच रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी बनारस एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार कर लिया गया है।