गाय और गंगा के नाम पर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में सड़कों पर छुट्टा घूम रही गायें आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई हैं। अकेले बुंदेलखँड में बीते 3 साल से 2 लाख आवारा गायें सड़कों पर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूखे के चलते चारे पानी की कमी होने पर इन्हें किसानों ने आवारा छोड़ दिया है। बुंदेलखँड में पालतू मवेशी को छुट्टा छोड़ने को 'अन्ना प्रथा' कहते हैं।