उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना तहसील के सोरम गोएला गांव के रहने वाले मनबीर सिंह योगी आदित्यनाथ सरकार से खासे नाराज हैं। उनकी कुल 70 बीघा जमीन है, जिसमें वह गन्ना, गेहूं और सरसों की खेती करते हैं। मुख्य फसल गन्ना है, जिससे नकदी आती है, बाकी फसलें खुद के खाने-पीने और पशुओं के लिए उगाते हैं। मनवीर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर 82 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं और इस दौरान वह एक बार भी गांव नहीं गए।