loader

स्वतंत्र देव सिंह का इस्तीफ़ा, कौन होगा नया बीजेपी अध्यक्ष?

स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और अब राज्य में पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने के बाद स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति विभाग का मंत्री बनाया गया था। 

लेकिन बीजेपी में ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के चलते उनका प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना तय था। स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो गया था। 

राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें इस बात पर हैं कि बीजेपी अब इस पद पर किस नेता को बैठगी। खबरों के मुताबिक, बीजेपी अगले 3 से 4 दिन के भीतर नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर सकती है।

ताज़ा ख़बरें

दलित, ओबीसी या सवर्ण समुदाय

बीजेपी ने नए अध्यक्ष के नाम के लिए लंबा मंथन किया है। वह दलित, ओबीसी या सवर्ण समुदाय में से किस समुदाय को तरजीह देगी और उसके किस नेता को इस पद पर नियुक्त करे, इसके लिए बीते महीनों में बैठकों से लेकर चर्चा तक हो चुकी है। 

Swatantra Dev Singh resigned president of UP BJP - Satya Hindi
प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए जिन नेताओं के नाम सामने हैं उनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद सुब्रत पाठक, हरीश द्विवेदी आदि के नाम चर्चा में हैं।
उत्तर प्रदेश से और खबरें
जातियों की सियासत वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष पद पर चयन जातीय समीकरण को देखकर भी करना होगा। स्वतंत्र देव सिंह ओबीसी समुदाय से आते हैं और योगी आदित्यनाथ सवर्ण समुदाय से। ऐसे में जातीय संतुलन के लिहाज से सवर्ण और ओबीसी का यह समीकरण फिट बैठता था। 
चूंकि स्वतंत्र देव सिंह ओबीसी समुदाय से आते हैं, ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी ओबीसी समुदाय के किसी नेता पर दांव लगा सकती है।

2024 पर है नजर 

सूत्रों के मुताबिक, इस बार बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले किसी ब्राह्मण चेहरे पर भी दांव लगा सकती है। बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली है। अब उसकी नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है, जहां वह पिछली बार के अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहती है। 

यह साफ है कि पार्टी 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही इस पद पर किसी नेता का चयन करेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें