यूपी का किला बीजेपी फिर से जीतने जा रही है। अभी तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करने जा रही है। समाजवादी पार्टी इस बात पर संतोष कर सकती है कि उसने 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले अपनी स्थिति बेहतर की है, लेकिन वो सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। यह रिपोर्ट अभी तक प्राप्त रुझानों के आधार पर तैयार की गई है।
वोटों की गिनती गुरुवार को सातवें घंटे में प्रवेश करने जा रही है। सुबह 9:30 बजे से कुछ समय पहले, एनडीटीवी ने यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी को 250 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। सुबह 10 बजे तक, ऐसा लग रहा था कि बीजेपी 300 सीटों का आंकड़ा को पार कर सकती है। लेकिन उस महत्वाकांक्षी आंकड़े को छूना अब जरा मुश्किल लग रहा है।
हर बढ़ते मिनट के साथ अखिलेश यादव की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। बीएसपी और कांग्रेस का प्रदर्शन तो बहुत ही खराब रहा है। उसकी सीटों का आंकड़ा दो अंकों में भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है। ताजा रुझानों के अनुसार, अपना दल (सोनेलाल) 11 सीटों पर और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सात सीटों पर आगे चल रहा है।
गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ, करहल से अखिलेश यादव, जसवंत नगर से शिवपाल यादव और सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं।