उत्तर प्रदेश के उन्नाव में खेत में मिली दो नाबालिग लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़, उनकी मौत ज़हर की वजह से हुई है। अभी यह पता नहीं चला है कि उनकी मौत किस तरह के ज़हर से हुई है। ज़हर के सैंपल्स को जांच के लिए भेजा गया है। दोनों लड़कियों में से एक की उम्र 13 और दूसरी की उम्र 16 साल है।