उत्तर प्रदेश के उन्नाव में खेत में मिली दो नाबालिग लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़, उनकी मौत ज़हर की वजह से हुई है। अभी यह पता नहीं चला है कि उनकी मौत किस तरह के ज़हर से हुई है। ज़हर के सैंपल्स को जांच के लिए भेजा गया है। दोनों लड़कियों में से एक की उम्र 13 और दूसरी की उम्र 16 साल है।
उन्नाव: दोनों लड़कियों की मौत की वजह ज़हर- पोस्टमार्टम रिपोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Feb, 2021
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में खेत में मिली दो नाबालिग लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़, उनकी मौत ज़हर की वजह से हुई है।

तीसरी लड़की बेहोश स्थिति में मिली थी और उसकी हालत गंभीर है। यह घटना बुधवार शाम की है। परिवार के लोगों को कहना है कि तीनों घास लेने गई थीं।
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि जिला अस्पताल की सिफ़ारिश पर तीसरी लड़की को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है और वरिष्ठ अफ़सरों ने इस मामले का संज्ञान लिया है। एडीजी ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से मिली सूचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।