उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक 24 वर्षीय पत्रकार शुभम शुक्ला मृत पाये गये, यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है। पीड़ित शुभम शुक्ला के परिवार ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता के सहयोगियों के साथ झड़प के कुछ महीनों बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।