उत्तर प्रदेश आतंकनिरोधी स्क्वैड यानी यूपी एटीएस ने अल क़ायदा के एक आत्मघाती टेरर मोड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

इस सिलसिले में लखनऊ ज़िले से दो संदिग्ध आतंकवादियों मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन को गिरफ़्तार किया गया है। 

यूपी एटीएस का कहना है कि इस अल क़ायदा टेरर मोड्यूल की योजना लखनऊ और दूसरे शहरों में भीड़ भरी जगहों पर आत्मघाती हमले की थी जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मौत हो सकती थी।