उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के नाम पर आम लोगों पर पुलिस द्वारा ज़्यादती करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी आम लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जब लोगों ने एसडीएम को लताड़ा तो सरकार ने अफ़सर को सस्पेंड कर दिया।