उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के नाम पर आम लोगों पर पुलिस द्वारा ज़्यादती करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी आम लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जब लोगों ने एसडीएम को लताड़ा तो सरकार ने अफ़सर को सस्पेंड कर दिया।
यूपी: रुमाल-मास्क लगाने के बाद भी बलिया एसडीएम ने लोगों को बेरहमी से पीटा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Aug, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के नाम पर आम लोगों पर पुलिस द्वारा ज़्यादती करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

युवकों को पीटते बलिया एसडीएम अशोक चौधरी।
वीडियो के पहले हिस्से में दिख रहा है कि एसडीएम चौधरी व उनकी टीम एक दुकान में पहुंचती है। दुकान में मौजूद दो नौजवानों में से एक ने मास्क पहना हुआ है जबकि दूसरे ने रूमाल से चेहरा अच्छी तरह कवर किया हुआ है।
लेकिन न जाने एसडीएम साहब और पुलिसकर्मियों को वर्दी और ताक़त का क्या नशा छाया हुआ है कि उन्होंने आव देखा न ताव और पहले रूमाल लगाए हुए युवक और बाद में उसके साथी को दुकान से बाहर खींच लिया और लट्ठ बरसाने लगे।