उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक बंदर ने बिजली के तार को खींच लिया, जिसके कारण तार टूटकर मंदिर परिसर में एक टिन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया और भगदड़ मच गई। कल रविवार को इसी तरह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ से मरने वालों की तादाद 8 पहुंच गई है।
यूपी के इस मंदिर में भी भगदड़: दो की मौत, कई घायल, बंदर के तार खींचने से फैला करंट
- उत्तर प्रदेश
- |

- |
- 28 Jul, 2025

Barabanki Temple Stampde : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या जहां 8 हो गई, वहीं यूपी में बाराबंकी जिले के मंदिर में भी भगदड़ मची, जिसमें फिलहाल दो लोगों के मरने की खबर है। यह घटना बंदर की वजह से हुई।

बाराबंकी के मंदिर में भगदड़



























