योगी आदित्यनाथ
सपा ने मंगलवार को आरोप लगया कि योगीराज असली 100 प्रतिशत जंगलराज है जो यूपी में हावी है। जहां जाति के आधार पर दलित पिछड़ा, मुसलमान और ब्राह्मण, बनिया की हत्याएं की जा रही हैं। पार्टी ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव और निर्देश पर काम कर रही है सीएम योगी की पुलिस। सपा मीडिया सेल ने एक्स पर लिखा है- भाजपा नेता/विधायक/मंत्री/सांसद हर तरह के गलत काम को पुलिस के मार्फत से करवा रहे हैं। ये बात अब सब कहने लगे हैं जैसा कि अब अधिवक्ता संघ भी कह रहा। भाजपा के सीएम योगी के स्वजातीय विधायक ठाकुर अजय सिंह और उसके खासमखास भाजपा नेता आदेश सिंह के कहने पर पुलिस मोहित "पाण्डेय" को खींचकर ले गई और कस्टडी में पीट पीट कर मार डाला।
सपा ने आरोप लगाया कि ये यूपी में योगी राज में जंगलराज नहीं तो और क्या है ? यूपी के थाने प्रताड़नागृह/अत्याचार गृह बन गए हैं जहां थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर भाजपा नेताओं के इशारे पर आम जनता/व्यापारियों को वसूली या रंजिशन फंसाया और मारा जाता है।
क्या बुलडोजर चलेगा
सपा ने इसके बाद दूसरा ट्वीट भी किया। जिसमें पार्टी ने कहा- क्या सीएम योगी का खासमखास वो भाजपा का ठाकुर विधायक और भाजपा नेता ठाकुर आदेश सिंह जिसके कहने पर पुलिस ने मोहित पाण्डेय को मारा उस पर बुलडोजर चलेगा ? योगीराज में ठाकुरवाद अपने पूरे चरम पर है ,यही जातिवाद योगी जी करते हैं और फिर बंटोगे तो कटोगे जैसा भाषण भी देते हैं ,समाज को जातिवाद में बांटा तो आखिर सीएम योगी ने ही है।
बहरहाल, इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी आदेश, आदेश के चाचा, चिनहट थाना प्रभारी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं बीएनएस 2023 103(1) और बीएनएस 2023 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने चिनहट थाना प्रभारी को उनके पद से हटा दिया और उनकी जगह सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को चिनहट थाने का नया SHO नियुक्त किया गया है।