उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायकों में योगी सरकार के ख़िलाफ़ असंतोष होने की कई घटनाएं बीते कुछ महीनों में सामने आई हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ता जा रहा यह असंतोष निश्चित रूप से सरकार और संगठन के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है।
गोरखपुर: बीजेपी विधायक कथित रूप से बोले- ठाकुरों की सरकार चल रही है, डर के रहिए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Aug, 2020
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के विधायकों में योगी सरकार के ख़िलाफ़ बढ़ रहा असंतोष निश्चित रूप से सरकार और संगठन के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है।

ताज़ा कथित ऑडियो वायरल हुआ है गोरखपुर से पार्टी के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का। बीजेपी विधायक की इसमें फ़ोन पर पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी से बातचीत हो रही है।
ऑडियो में बीजेपी का पदाधिकारी कथित रूप से कहता है, ‘विधायक जी, मैं चतुर्भज प्रसाद बोल रहा हूं, बीजेपी का मंडल महामंत्री। अलीनगर में हमारे भैया रमेश जायसवाल रहते हैं। गोरखनाथ के पीछे रामनगर में रमेश के सुभाष जायसवाल नाम के रिश्तेदार रहते हैं। सुभाष जायसवाल के पास एक ठाकुर परिवार रहते हैं।’