उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे हालांकि 10 मार्च को आएंगे लेकिन उससे ठीक पहले आए एग्जिट पोल इस बात को बताते हैं कि राज्य में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी का प्रदर्शन बेहद खराब रह सकता है।
यूपी: बीएसपी इस बार भी पस्त रही तो पार्टी का भविष्य क्या होगा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Mar, 2022
एक वक्त में उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में मजबूत सियासी हैसियत रखने वाली बीएसपी क्या फिर से वैसी ही मजबूत हो पाएगी, यह सवाल मायावती और कांशीराम के समर्थकों के मन में लगातार उठता रहा है।

बीएसपी को तमाम एग्जिट पोल में अधिकतम 24 सीटें मिलने का अनुमान है और इससे पता चलता है कि 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में वह काफी पिछड़ गई है।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को सिर्फ़ 19 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन बड़ी संख्या में उसके विधायकों और बड़े नेताओं ने उसका साथ छोड़ दिया था और इस वजह से पार्टी बेहद कमजोर हो गई है।