यूपी में धर्मांतरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले के नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पहले जालीदार टोपी लगाए नमाज पढ़ते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और अब उनकी पत्नी आरती यज्ञसैनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति का 'जबरन' इस्लाम में धर्मांतरण करा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि नायब तहसीलदार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।