यूपी में धर्मांतरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले के नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पहले जालीदार टोपी लगाए नमाज पढ़ते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और अब उनकी पत्नी आरती यज्ञसैनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति का 'जबरन' इस्लाम में धर्मांतरण करा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि नायब तहसीलदार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यूपी का अधिकारी धर्मांतरण कर मुस्लिम क्यों बना? जानें वजह
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Dec, 2023
यूपी के हमीरपुर जिले में नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता धर्मांतरण की वजह से सुर्खियों में हैं। जानिए, आख़िर वह क्यों कथित तौर पर मुस्लिम बने।

पुलिस ने 27 नवंबर को जारी एक बयान में कहा है कि आवेदिका द्वारा कोतवाली सदर में अपने पति के विरुद्ध बिना तलाक लिए शादी करने एवं धर्म परिवर्तन करने को लेकर शिकायत दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने इसको लेकर बयान जारी किया है।