नरेंद्र मोदी की चाय दुकान से प्रधानमंत्री बनने तक के सफ़र और उनकी कामयाबी से प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर की रहने वाले मीनाक्षी ने भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और राजनीति में कूद पड़ीं।
यूपी : मोदी से प्रेरणा लेकर पंचायत चुनाव में उतरीं चायवाली मीनाक्षी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Apr, 2021
नरेंद्र मोदी की चाय दुकान से प्रधानमंत्री बनने तक के सफ़र और उनकी कामयाबी से प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर की रहने वाले मीनाक्षी ने भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और राजनीति में कूद पड़ीं।

तीन साल से चाय की दुकान चला कर आजीविका कमाने वाली 35 साल की मीनाक्षी अपने गाँव चोरावाला से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
चोरावाला गाँव की मीनाक्षी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत क़र्ज़ लेकर चाय की दुकान शुरू की थी। वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने 'हिन्दुस्तान' से कहा,