अतीक अहमद।
अतीक अहमद की पत्नी और बीएसपी नेता शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें दावा किया गया था कि उनके दो बेटों को पुलिस उठा ले गई थी। तब से उनका कोई अता-पता नहीं है।
24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड फायरिंग की गई और बम फेंके गए। उमेश पाल ही राजू पाल की हत्या के गवाह थे।