बेहद लोकप्रिय शायर लेकिन कई मामलों में कई बार चर्चित रहे मुनव्वर राणा पर एक बार फिर विवाद गर्माया हुआ है। उनके बेटे तबरेज़ को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
शायर मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज़ गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Aug, 2021

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उर्दू शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा को राजधानी स्थित उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया है।

टेलीविज़न न्यूज़ चैनल 'आजतक' के अनुसार, तबरेज़ राणा को उनके लखनऊ आवास से गिरफ़्तार किया गया है। उन पर ख़ुद पर गोली चलवाने का आरोप है।
रायबरेली के थाना कोतवाली में दर्ज एक मामले में तबरेज़ राणा को गिरफ़्तार किया गया है।
रायबरेली के थाना कोतवाली में दर्ज एक मामले में तबरेज़ राणा को गिरफ़्तार किया गया है।

























