अंतरधार्मिक शादियों के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस किस कदर हाथ धोकर पीछे पड़ी है, वह एटा ज़िले के एक मामले में भी दिखता है। एक लड़की ने घर छोड़ा, धर्मांतरण किया और एक मुसलिम युवक से दिल्ली में शादी कर ली। अब उस युवक के 11 सदस्यों का पूरा परिवार मुक़दमे का सामना कर रहा है। उसमें से छह जेल में हैं और पाँच 'लापता' लोगों पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दिल्ली में युवती ने क़ानूनी रूप से अपने धर्मांतरण और शादी के लिए जिस वकील से सहयोग लिया था उनके परिवार के क़रीब 10 सदस्यों को कथित तौर पर पुलिस उठा ले गई है। उस वकील का आरोप है कि उनके परिवार के लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और यह भी पता नहीं है कि उन्हें किस जगह पर रखा गया है।