ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने निकले एक किसान की मौत के बाद तिरंगे में लपेटे जाने पर उसकी पत्नी और भाई के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। उन पर राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। हालाँकि, अखलाक लिंचिंग मामले में एक आरोपी के मृत शरीर पर तिरंगा लपेटने में ऐसा कोई केस नहीं हुआ था। ये दोनों मामले यूपी के ही हैं।