शाइस्ता परवीन और अतीक का बच्चे के साथ फाइल फोटो।
सभी इमीग्रेशन सेंटर को लुकआउट नोटिस भेज दिया गया है और यदि वे देश से बाहर भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाते हैं, तो प्रयागराज पुलिस को संबंधित एजेंसियों से अलर्ट प्राप्त होगा। इमीग्रेशन सेंचर इस देश के उन सभी एयरपोर्ट पर है, जहां से फ्लाइट विदेश जाती है। यात्रियों को विदेश जाने से पहले इमीग्रेशन क्लियर कराना होता है।
इससे पहले 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक के साले अखलाक अहमद को कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया था। अखलाक डॉक्टर हैं।