loader

यूपी: पुलिस ने रुकवा दी मुसलिम जोड़े की शादी, रात भर थाने में रखा

उत्तर प्रदेश की सरकार ने शायद इन दिनों अपनी पुलिस को अंतर-धार्मिक शादियां रुकवाने का काम दिया हुआ है। हत्या, बलात्कार, लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदातों से सहमे उत्तर प्रदेश में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहां पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शादियां हो रही हैं। 

बीते कई दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं और अब जो ताज़ा मामला कुशीनगर से आया है, उससे पता चलता है कि पुलिस अंधी होकर काम कर रही है। मतलब किसी सूचना को बगैर वैरिफ़ाई किए सरकार का हुक्म तामील करवाने के लिए धावा बोल देना और कमजोर लोगों को टॉर्चर करना। 

ताज़ा ख़बरें

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, मंगलवार को कुशीनगर में हो रही एक शादी को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस को फ़ोन पर सूचना मिली कि एक मुसलिम लड़के की शादी हिंदू लड़की से हो रही है और उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है। लेकिन अगले दिन पता चला कि लड़का और लड़की दोनों मुसलिम हैं। 

लड़के का नाम हैदर अली है। 39 साल के हैदर ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कास्या पुलिस स्टेशन में रात भर उसे चमड़े की बेल्ट से पीटा। 

हिंदू युवा वाहिनी ने की पूछताछ

हैदर अली ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस ने कुछ नहीं सुना और हमें अपने साथ ले गई। पुलिस ने मौलवी को थाने से तब छोड़ा जब उसने यह बयान दिया कि अभी निकाह नहीं हुआ है। स्थानीय शख़्स और शादी कराने वाले अरमान ख़ान ने दावा किया कि पुलिस के वहां पहुंचने से पहले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौक़े पर पहुंचे थे और उन्होंने लड़की और लड़के से पूछताछ की थी। 

'चमड़ी उधाड़ने को कहा'

हैदर अली ने कहा कि पुलिस स्टेशन में शबीला खातून को दूसरे कमरे में भेज दिया गया और एक पुलिस वाले ने दूसरे से उसकी चमड़ी उधाड़ने को कहा। हैदर के मुताबिक़, ‘शबीला डर गई थी। इसके बाद मैंने पुलिस को शबीला के भाई का नंबर दिया। शबीला के परिवार ने पुलिस को बताया कि लड़की मुसलिम ही है और उन्हें आधार कार्ड की फ़ोटो भेजी और वीडियो कॉल भी की।’ इसके बाद भी पुलिसवालों ने हम लोगों को जाने नहीं दिया और लड़की के भाई के आने का इंतजार किया। हैदर ने कहा कि रात भर उसे ठंड में बरामदे में रखा गया। 
UP police stopped Wedding due to Love jihad news - Satya Hindi

पुलिस इतने पर भी मानने को तैयार नहीं हुई जबकि शबीला ने ख़ुद कई बार कहा कि वह मुसलिम है और अपनी मर्जी से शादी कर रही है। आज़मगढ़ में रहने वाला लड़की का भाई पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस से कहा कि अगर उसकी बहन हैदर से शादी करना चाहती है तो उनके परिवार को कोई एतराज नहीं है। इसके बाद बुधवार को दोनों की शादी हुई। 

देखिए, इससे जुड़े विषय पर चर्चा- 

रफा-दफा किया मामला

अब पुलिस को सूझ नहीं रहा है कि वह क्या जवाब दे। कास्या पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय कुमार ने इसके लिए ऐसे शरारती तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है जो लव जिहाद को लेकर अफ़वाह फैला रहे हैं। मामले का पता लगने पर कई स्थानीय लोग भी थाने पहुंचे और बुरी तरह किरकिरी होने के बाद पुलिस को मामले को रफा-दफा करना पड़ा। 

हैदर को जिस तरह रात भर पीटा गया है, उससे पता चलता है कि पुलिस पर इस तरह के मामलों में बर्बरता करने के लिए कितना जबरदस्त ऊपरी दबाव है क्योंकि राज्य के मुखिया सभाओं में कह रहे हैं कि लव जिहाद करने वालों की ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा निकाल दी जाएगी।

हैदर और शबीला एक-दूसरे को काफी वक़्त से जानते थे और एक हफ़्ता पहले शबीला अपने घर से भागकर हैदर के पास आ गई थी। यहां हैरानी की और अफ़सोस की बात यह है कि पुलिस महकमे में ऐसे ‘समझदार’ अफ़सर बैठे हुए हैं जो लव जिहाद को लेकर सिर्फ़ एक फ़ोन कॉल पर किसी को भी रात भर टॉर्चर कर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें
पुलिस का कहना है कि इस तरह की सूचना ग़लत हो सकती है लेकिन यह कोई अपराधिक मामला नहीं है। मतलब बिना किसी कुसूर के रात भर दो लोगों को टॉर्चर करना यूपी पुलिस के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
इस तरह के कामों में आड़ ली जा रही है हाल ही में योगी सरकार द्वारा बनाए गए 'उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020' की।

मुरादाबाद का मामला 

कुछ दिन पहले ही दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल ने मुरादाबाद में अंतर-धार्मिक शादी करने वाले जोड़े को धमकाया था। पुलिस ने मुसलिम युवक को इसलिए गिरफ़्तार कर लिया था क्योंकि उसकी शादी एक हिंदू लड़की से हो चुकी थी। युवक के भाई को भी गिरफ़्तार किया गया था। जबकि लड़की ने बजरंग दल के लोगों से कई बार कहा कि उसकी शादी को 5 महीने हो चुके हैं और उसने अपनी मर्जी से शादी की है। 

लखनऊ में रुकवाई शादी 

इससे कुछ दिन पहले पुलिस ने लखनऊ में बीच में ही एक अंतर-धार्मिक शादी को रुकवा दिया था, उसमें पुलिस दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन ले गई थी। पुलिस ने कहा था कि वे लखनऊ के डीएम द्वारा दी गई अनुमति को दिखाएं। क्योंकि योगी सरकार के नए क़ानून में कहा गया है कि ऐसी शादी के बाद धर्मांतरण के लिए दो महीने पहले डीएम को जानकारी देनी होगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें