loader

मायावती के वोटर लाभार्थी बन गए, अगड़ी जाति की राजनीति लौटेगी?

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की भारी जीत और मायावती की बीएसपी के पतन के बाद सबसे बड़ा सवाल तो सामाजिक न्याय की लड़ाई और दलित वोटों पर होगा। मायावती की तुलना अब यूपी में कांग्रेस से होने लगी है। बीएसपी का वोट घटकर 12 प्रतिशत तक आ गया है। उनका ज़्यादातर वोट खिसक कर बीजेपी के पास चला गया तो साफ़ है कि अब दलित वोट और उनके सामाजिक न्याय की लड़ाई सीधे कमजोर हो जायेगी।

चुनाव में बीएसपी का वोट खुद मायावती ने नहीं मांगा तो लगा कि शायद ये वोट सरकार के ख़िलाफ़ भी जा सकता है लेकिन चुनाव के अंतिम चरण आते-आते जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसपी की वकालत की उससे साफ़ हो गया कि दोनों की अंदर खाने मिलीभगत थी और बहन जी ने अपना वोट बैंक बीजेपी में जाने दिया। यही वजह रही कि बीजेपी का यूपी में वोट बैंक दो प्रतिशत तक बढ़ गया। जाहिर है अब ये वोट बैंक मायावती का नहीं रहेगा।

ख़ास ख़बरें

कौन बने लाभार्थी?

बीजेपी ने पिछले दो साल से जब लोग बेरोजगारी और पलायन से परेशान थे तब लोगों को घर और मुफ्त अनाज देकर मायावती के वोट बैंक को लाभार्थी बना दिया। ये वही वोट बैंक है जिसे कांशीराम और उनके साथ मायावती ने आत्मसम्मान और सामाजिक न्याय जैसी अस्मिता दी थी लेकिन ये लाभार्थी बनकर अब बीजेपी के साथ चले गये। 

सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि हाथरस में जब दलित के बलात्कार और रात में जलाने पर भी मायावती नहीं बोली थीं तो लगा कि उन्होने ग़लती कर दी और चुनाव में साबित हो गया कि उनके वोटर को लगने लगा है कि सब नेता अपनी अपनी देखते हैं तो वो भी जो मिल रहा है या दे रहा है उसे ही क्यों न चुनें। इतना ही नहीं, बीएसपी का विकल्प बनने का सपना देख रहे आज़ाद पार्टी के चंद्रशेखर रावण के सफाये से भी बात साफ़ हो गयी कि दलित वोट पर अब मायावती या रावण की नहीं बीजेपी की पकड़ है।

जाति की राजनीति का सफाया

उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय की लड़ाई का नारा केवल दलित के लिए नहीं बल्कि पिछड़े वर्ग के लिए भी था। चुनाव में अखिलेश यादव ने यह दिखाने की कोशिश की कि यादव मुसलिम के साथ-साथ सारा ओबीसी वोट बैंक भी उसके पास आने वाला है। लेकिन चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया है कि बीजेपी को ओबीसी के नेता के बिना भी वोट मिलते हैं। बीजेपी के ओबीसी उपमुख्यमंत्री भी हार गये।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

अब क्या होगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यही कि क्या बीजेपी को लगने लगेगा कि वो बिना मुसलिम, ओबीसी या दलित नेताओं के भी चुनाव जीत सकती है? जिस तरह से अखिलेश ने यादव-मुसलिम वोटबैंक बनाया था तो क्या चुनाव के बाद उनको वोट देने वाले यादव मुसलिम इलाक़ों को नुक़सान होगा? चुनाव में बीजेपी के साथ पूरा ब्राह्मण और अगड़ी जाति खड़ी रही। तो क्या यूपी में फिर से अगड़ी जाति की राजनीति वापस लौट आयेगी? और जाहिर है अगर ऐसा होगा तो वर्ग संघर्ष बढ़ेगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संदीप सोनवलकर
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें