उत्तर प्रदेश सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप कर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली एक प्रतिभाशाली छात्रा की बुलंदशहर में कथित उत्पीड़न के दौरान हादसे में मौत हो गई। वह अपने चाचा के साथ बाइक पर गौतमबुद्ध नगर से बुलंदशहर जा रही थीं। परिवार वालों का आरोप है कि इस दौरान मनचलों ने बाइक से उन्हें पीछा किया और वे छेड़खानी करते रहे। मनचले बाइक से स्टंट करते रहे और इस दौरान दुर्घटना हो गई और छात्रा की मौत हो गई। हालाँकि पुलिस ने उत्पीड़न के परिवार के आरोपों को खारिज कर दिया है।