उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को मुसलिम बताते हुए पहले श्रद्धा वालकर की हत्या को जायज ठहराया था। पहले सोशल मीडिया पर ख़ूब साझा किए गए एक वायरल वीडियो में उस शख्स को आफताब अमीन पूनावाला का समर्थन करते हुए सुना जा सकता है। आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। उस वीडियो में खुद को राशिद ख़ान बताने वाला शख्स यह कहते सुना जा सकता है कि 'मूड ख़राब हो तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है आदमी।' वह कहता है कि उसके साथ भी कुछ वैसा होगा तो वह 35 टुकड़ों में काट देगा।
मुसलिम होने का ढोंग कर शख्स ने श्रद्धा की हत्या को जायज क्यों ठहराया?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Nov, 2022
क्या देश में नफ़रत फैलाने के लिए कुछ लोग जानबूझकर माहौल बना रहे हैं? आख़िर एक शख्स मुसलिम बनकर क्यों श्रद्धा वालकर की हत्या को जायज ठहरा रहा था और दक्षिणपंथी लोग उसको साझा क्यों कर रहे थे?

इसी शख्स को अब पुलिस ने गिरफ़्तार किया है और चौंकाने वाला दावा किया है। बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि वह शख्स राशिद ख़ान नहीं, बल्कि विकास कुमार है।