loader

2024 में भी सपा के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव: जयंत चौधरी 

राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कैराना पलायन को मुद्दा बनाने की कोशिश की, हिंदू-मुसलमान करने की कोशिश की लेकिन ऐसे इलाक़ों में बीजेपी को हार मिली है और यह सपा गठबंधन की जीत है।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उनका गठबंधन सपा के साथ बना रहेगा। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार किसान आंदोलन का खासा असर था और इस वजह से माना जा रहा था कि यहां बीजेपी को अच्छा-खासा नुकसान होगा। लेकिन बीजेपी को बड़ा सियासी नुकसान नहीं हुआ और वह राज्य में अपने दम पर बहुमत के लिए जरूरी सीटों से कहीं ज्यादा सीटें लाने में कामयाब रही।

ताज़ा ख़बरें

जयंत चौधरी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि आरएलडी शहरी क्षेत्रों में अपने संगठन को और मजबूत करेगी। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों से पता चलता है कि जाट मतों का बड़ा हिस्सा बीजेपी को भी मिला है जबकि चुनाव के दौरान कहा जा रहा था कि जाट इस बार बीजेपी से नाराज हैं और वह उसे वोट नहीं देंगे। बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, गौतम बुद्ध नगर हापुड़ और गाजियाबाद में बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है। 

जयंत चौधरी ने कहा बीजेपी के पास अपने प्रोपेगेंडा को फैलाने की पूरी मशीनरी है।

किसानों की अपील बेअसर

किसानों ने भी इस चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील की थी लेकिन उनकी अपील का बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है। यहां तक कि लखीमपुर खीरी में भी बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसी इलाके में बीते साल अक्टूबर में किसानों को कुचले जाने की घटना हुई थी।

Will Contest 2024 election Together Jayant chaudhary said - Satya Hindi

जयंत चौधरी ने एनडीटीवी से बातचीत में जातिगत जनगणना की मांग को भी उठाया। उन्होंने कहा कि चुनाव में हर जाति हर बिरादरी का वोट आरएलडी व गठबंधन को मिला है और यह उसकी कामयाबी है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरएलडी को गठबंधन के तहत 33 सीटें मिली थीं जिसमें से वह 8 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है। पिता चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद आरएलडी को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी जयंत चौधरी के कंधों पर ही है। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

आरएलडी के सामने चुनौती 

आरएलडी का आधार सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही है और पिछले कुछ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। हालांकि इस बार का प्रदर्शन पिछली बार के प्रदर्शन से बेहतर है।

लेकिन फिर भी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आरएलडी व सपा के सामने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी चुनौती है क्योंकि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी को अच्छी सफलता मिल चुकी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें