उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह, दुर्गा शंकर मिश्रा का स्थान लेंगे, जो उसी कैडर के 1984 बैच से हैं। सिंह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (Infrastructure & Industrial Development Commissioner) के पद पर भी बने रहेंगे। यह साधारण नियुक्ति नहीं है। क्योंकि पिछले चीफ सेक्रेटरी को केंद्र सरकार ने भेजा था।