गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क़ानून व्यवस्था पर अजीब बयान आया है। क़ानून व्यवस्था पर तीखी आलोचनाएँ झेल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी माफिया या अपराधी उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों को धमका नहीं सकता है। वैसे तो मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार वह ऐसे बयान देते रहे हैं, लेकिन अब उनका यह बयान इसलिए ख़ास है कि उनका यह बयान तब आया है जब पुलिस हिरासत में ही और टीवी कैमरों के सामने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
अतीक हत्याकांड के बाद योगी बोले- अब कोई माफिया धमका नहीं सकता...
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Apr, 2023
क्या अब उत्तर प्रदेश में माफिया, अपराधी उद्योगपतियों को धमका नहीं सकेंगे? क्या यूपी में अपराधी ख़त्म हो गए हैं या फिर वे अब डर कर अपराध छोड़ दिया है?

राज्य में सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी का कथित तौर पर अपराधियों के ख़िलाफ़ सख्त रवैया रहा है। कहा जाता है कि योगी सरकार ने 'ठोक दो' नीति अपनाई है और इसी नीति के तहत अपराधियों के एनकाउंटर किए गए हैं। राज्य में एनकाउंटर की संख्या भी काफी ज़्यादा है। अतीक अहमद की हत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट में दायर अधिवक्ता विशाल तिवारी की याचिका में '2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों' की जाँच की भी मांग की गई है।