आदित्यनाथ ने कहा था, ''हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिस में हो, वही बुलडोजर चला सकता है।” मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह बयान तब दिया जब एक दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी। अखिलेश ने कहा था अगर 2027 में सत्ता में आए तो वह सभी बुलडोजरों को सीएम के गढ़ गोरखपुर में भेज देंगे।
अखिलेश ने कहा- “यदि आप और आपका बुलडोजर इतने सफल हो हैं, तो एक नई पार्टी बनाएं और चुनाव चिन्ह ‘बुलडोजर’ के साथ चुनाव लड़ें। आपकी गलतफहमी और अहंकार टूट जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, 'वैसे भी, आपकी स्थिति को देखते हुए, भले ही आप बीजेपी में हैं, लेकिन आपको आज या कल नई पार्टी बनानी होगी।