लखनऊ छावनी सीट से जीते कानून मंत्री बृजेश पाठक को योगी सरकार में ब्राह्मण समीकरण बनाए रखने के लिए उपमुख्यमंत्री की भूमिका मिल सकती है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह को योगी कैबिनेट में जगह देने पर भी बात कर रहे हैं। अभी तक नोएडा से किसी को भी योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 2017 और अब 2022 में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले पंकज सिंह को योगी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।