मूसलाधार बारिश ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है। नैनीताल ज़िले में बादल फटने की घटना हुई है। बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और राज्य में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों को बचाने के लिए सेना लगाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है। प्रशासन लोगों की मदद में जुटा हुआ है।