loader
कांवड़ियों का स्वागत करते उत्तराखंड के सीएम

धर्म में राजनीतिः उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों को जलाभिषेक का निर्देश

उत्तराखंड में जलाभिषेक को एक तरह से सरकारी कार्यक्रम बना दिया गया है। कांवड़ यात्रा के खत्म होने पर 26 जुलाई को जलाभिषेक होना है। उत्तराखंड की महिला अधिकारिता और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सभी जिला अधिकारियों और कर्मचारियों, आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 26 जुलाई को अपने घरों के पास शिव मंदिरों में 'जलाभिषेक' करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उस जलाभिषेक की फोटो आधिकारिक ई-मेल और व्हाट्सएप समूहों पर पोस्ट की जाएं।
उनके आदेश से राज्य के सरकारी कर्मचारियों में हलचल है, क्योंकि हर कर्मचारी कांवड़ के दौरान जल लेने नहीं जाता है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस निर्देश को लेकर आपत्तियां जता रहे हैं। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि मंत्री के इस आदेश से एक धार्मिक कार्य सरकारी बनकर रह गया है। साथ ही मंत्री खुलकर उसके प्रचार के लिए भी निर्देश दे रही हैं।

ताजा ख़बरें
लोगों का कहना है कि मंत्री का आदेश धार्मिक मामले में पहला ऐसा आधिकारिक निर्देश है, जहां महिलाओं और विभिन्न जातियों और उप-जातियों के सदस्यों की भावनाओं को नजरअंदाज किया गया है।  
अपने आदेश में, आर्य ने कहा था कि भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस से 75 सप्ताह पहले पिछले साल 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 'जलाभिषेक' का कार्य किया जाना चाहिए। सत्तारूढ़ बीजेपी इस अवसर को भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान के हिस्से के रूप में पेश कर रही है।

Instruction of Jalabhishek to government employees in Uttarakhand - Satya Hindi
कांवड़ियों का पैर धोते उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
आर्य ने यह भी कहा कि महोत्सव जनवरी, 2015 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत भी मनाया जा रहा है।

उन्होंने एक अन्य आदेश में कहा था- एक कांवड़ यात्रा इस संदेश के साथ निकाली जाए कि "मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प है।" इस कार्यक्रम में उनके मंत्रालय के तहत सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भाग लेना आवश्यक करार दिया गया था।

उत्तराखंड से और खबरें
मीडिया से बात करते हुए, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि धर्म को सरकारी काम के साथ मिलाना गलत है। इससे गलत मिसाल कायम होती है। उन्होंने दावा किया कि पहाड़ी राज्य में पहले कभी किसी मंत्री द्वारा ऐसा सरकारी आदेश जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस व्यक्तिगत आस्था का विषय बताते हुए सरकारी आदेश का विरोध किया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें