उत्तराखंड क्रिकेट संघ में वसीम जाफर विवाद और ग्राउंड पर मौलवी के बुलाने के मामले में एक नया दावा किया गया है। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य इक़बाल अब्दुल्ला ने दावा किया है कि ड्रेसिंग रूम में मौलवी को बुलाने की टीम के मैनेजर ने अनुमति दी थी। उनका यह दावा काफ़ी अहम इसलिए है कि वसीम जाफर पर उत्तराखंड क्रिकेट को 'सांप्रदायिकरण' करने का आरोप लगा है। इसके पीछे जो आरोप लगाए गए उनमें से एक बड़ा आरोप ग्राउंड में मौलवी को बुलाने और ग्राउंड में नमाज़ करने का भी है।