उत्तराखंड क्रिकेट संघ में वसीम जाफर विवाद और ग्राउंड पर मौलवी के बुलाने के मामले में एक नया दावा किया गया है। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य इक़बाल अब्दुल्ला ने दावा किया है कि ड्रेसिंग रूम में मौलवी को बुलाने की टीम के मैनेजर ने अनुमति दी थी। उनका यह दावा काफ़ी अहम इसलिए है कि वसीम जाफर पर उत्तराखंड क्रिकेट को 'सांप्रदायिकरण' करने का आरोप लगा है। इसके पीछे जो आरोप लगाए गए उनमें से एक बड़ा आरोप ग्राउंड में मौलवी को बुलाने और ग्राउंड में नमाज़ करने का भी है।
वसीम जाफर विवाद- मैनेजर ने मौलवी को बुलाने की मंजूरी दी थी: इक़बाल
- उत्तराखंड
- |
- 12 Feb, 2021
उत्तराखंड क्रिकेट संघ में वसीम जाफर के के मामले में मौलवी के बुलाने के मामले में एक नया दावा किया गया है। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य इक़बाल अब्दुल्ला ने दावा किया है कि ड्रेसिंग रूम में मौलवी को बुलाने की टीम के मैनेजर ने अनुमति दी थी।

वसीम जाफर।
उत्तराखंड क्रिकेट में सांप्रदायिकता का विवाद तब खड़ा हो गया था जब वसीम जाफर ने कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अधिकारी अयोग्य खिलाड़ियों के लिए दबाव डाल रहे थे। इसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि उन्हें टीम से फ़ीडबैक मिला था कि जाफर ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को 'सांप्रदायिक' कर दिया था और मुसलिम खिलाड़ियों का पक्ष लिया था।