हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में हालात किस कदर ख़राब हैं, इसका पता यहां आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से चलता है। इस मेले में शामिल हुए महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत हो गई है और इस ख़बर के बाद शायद हुक्मरानों की आंख-कान खुल जाने चाहिए।
महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत, कुंभ मेले में हुए थे शामिल
- उत्तराखंड
- |
- 15 Apr, 2021
हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में हालात किस कदर ख़राब हैं, इसका पता यहां आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से चलता है।

कपिल देव निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर थे और मध्य प्रदेश से कुंभ मेले में आए थे। यह पहले संत हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है। हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
5 दिन में 1,701 पॉजिटिव मामले
10 से 14 अप्रैल के बीच कुंभ मेले में कोरोना के 1,701 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें अखाड़ों के साधुओं से लेकर मेले में आए आम लोग शामिल हैं। मेले में 12 से 14 अप्रैल तक शाही स्नान चला और इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटी।