लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता का क़ानून बनाएगी। धामी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इस बारे में एलान किया था कि अगर बीजेपी सत्ता में वापस आती है तो उनकी सरकार इस क़ानून को बनाएगी।
जल्द बनाएंगे समान नागरिक संहिता का क़ानून : पुष्कर धामी
- उत्तराखंड
- |
- 23 Mar, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस बारे में विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाएगी जो इस क़ानून को बनाने से जुड़ा ड्राफ्ट बनाएगी। बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समान नागरिक संहिता की वकालत करते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस बारे में विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाएगी जो इस क़ानून को बनाने से जुड़ा ड्राफ्ट बनाएगी। इस कमेटी में न्यायिक विशेषज्ञों, रिटायर्ड अफसरों, बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाएगा।
धामी ने कहा कि यह कमेटी ड्राफ्ट को तैयार करने से पहले बड़े स्तर पर रायशुमारी करेगी।