उत्तराखंड में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने से 1 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक कदम से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि वह इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इसे लेकर तमाम तरह की चर्चा हुई कि आखिर रावत विधानसभा चुनाव लड़ने से पीछे क्यों हट रहे हैं।
चुनाव लड़ने से पीछे क्यों हट गए त्रिवेंद्र सिंह रावत?
- उत्तराखंड
- |
- 20 Jan, 2022
लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले और 4 साल तक मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा चुनाव लड़ने से पीछे हटने की आख़िर क्या वजह हो सकती है?

त्रिवेंद्र सिंह रावत 4 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और इस साल मार्च में एक दिन अचानक उन्हें हटाकर पार्टी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया हालांकि बाद में पार्टी ने तीरथ सिंह रावत को भी इस पद से हटा दिया।
टूटी उम्मीदें
मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत राजनीतिक बियाबान में चले गए थे हालांकि उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर खुद को राजनीतिक रुप से जिंदा दिखाने की कोशिश की।