शादी कौन किससे करे? क्या अब यह नफ़रत के सौदागर तय करेंगे? क्या हाशिए के संगठनों के दबाव में युवक-युवती की पसंद की शादी नहीं होगी? क्या सोशल मीडिया के ट्रोल लोगों की ज़िंदगियाँ तय करेंगे? ये सवाल इसलिए कि उत्तराखंड में बीजेपी नेता यशपाल बेनाम की बेटी और मुसलिम लड़के की शादी को रद्द कर दिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता ने हिंदुत्व संगठनों के दबाव के बाद अपनी बेटी की शादी रद्द की है।
पौड़ी-गढ़वाल नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका की शादी 28 मई को मूल रूप से अमेठी के रहने वाले मोनिस अहमद के साथ होनी तय थी। मोनिका और मोनिस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विवाद हो गया। इस शादी को लेकर कई लोगों ने बीजेपी के सदस्य और समर्थक यशपाल बेनाम की आलोचना की। हिंदुत्व संगठनों ने इस शादी का जोर-शोर से विरोध किया। विरोध करने वालों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ दीं।



























