उत्तरकाशी की सुरंग में बचाव का काम फिलहाल रुका हुआ है
थाईलैंड और नॉर्वे की खास बचाव टीमें, जिनमें 2018 में थाईलैंड की एक गुफा में फंसे बच्चों को सफलतापूर्वक बचाने वाली टीम भी शामिल है, चल रहे बचाव अभियान में सहायता के लिए बचाव दल में शामिल हो गई हैं।