उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में सांप्रदायिक तनाव लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पुरोला शहर में पहले जहाँ मुस्लिमों की दुकानों और ऐसे ही प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था अब मुस्लिम किरायेदार निशाने पर आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणपंथी समूहों के लोग हिंदू मकान मालिकों से मिल रहे हैं और उन्हें मुसलमानों की दुकानों के साथ ही घरों को खाली करने के लिए कह रहे हैं। शहर में यह सब कथित 'लव जिहाद' का मामला सामने आने के बाद हो रहा है। पहले ख़बर आई थी कि शहर में कुछ लोगों ने ऐसे पोस्टर चिपका दिए हैं जिसमें चेतावनी दी गई है कि मुस्लिम व्यापारी 15 जून तक दुकानें खाली कर दें।