उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में सांप्रदायिक तनाव लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पुरोला शहर में पहले जहाँ मुस्लिमों की दुकानों और ऐसे ही प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था अब मुस्लिम किरायेदार निशाने पर आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणपंथी समूहों के लोग हिंदू मकान मालिकों से मिल रहे हैं और उन्हें मुसलमानों की दुकानों के साथ ही घरों को खाली करने के लिए कह रहे हैं। शहर में यह सब कथित 'लव जिहाद' का मामला सामने आने के बाद हो रहा है। पहले ख़बर आई थी कि शहर में कुछ लोगों ने ऐसे पोस्टर चिपका दिए हैं जिसमें चेतावनी दी गई है कि मुस्लिम व्यापारी 15 जून तक दुकानें खाली कर दें।
पुरोला में मुस्लिम किरायेदारों को निकालने को कह रहे दक्षिणपंथी: रिपोर्ट
- उत्तराखंड
- |
- 7 Jun, 2023
उत्तराखंड के पुरोला शहर में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ दक्षिणपंथी आख़िर क्यों नफ़रत उगल रहे हैं? जानिए, मुस्लिमों की दुकानों के बाद अब मुस्लिम किरायेदारों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने वाले कौन।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने से 30 से अधिक दुकानें बंद हैं। हालाँकि पुलिस ने कुछ पोस्टरों को हटा दिया है, मुसलमानों ने कहा है कि उत्तरकाशी में उन्हें डराने की रणनीति में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में मुस्लिम परिवारों के हवाले से कहा गया है कि यहाँ तक कि दशकों से बसे परिवारों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले 'बाहरी' को निशाना बनाया जा रहा था।