मेरा अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है- यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंग्टन। मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया को वरीयता दी है। मुझे इस यूनिवर्सिटी ने मेरी मेरिट और अकादमिक रिकॉर्ड के आधार पर अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप में से एक 'चांसलर फ़ेलोशिप' दी है।
मुंबई में ट्रैफिक सिग्नल पर फूल बेचती थीं, अब कैलिफोर्निया में पढ़ाएँगी
- विविध
- |
- |
- 12 Jun, 2022

भुखमरी, हिंसा, अपराध, गरीबी और व्यवस्था का अत्याचार झेलने वाले समुदाय से आने वाले बच्चों के लिए क्या जेएनयू और यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया तक का सफर क्या इतना आसान है? जानिए जेएनयू स्कॉलर सरिता माली की कहानी।
मुंबई की झोपड़पट्टी, जेएनयू , कैलिफ़ोर्निया, चांसलर फ़ेलोशिप, अमेरिका और हिंदी साहित्य... कुछ सफ़र के अंत में हम भावुक हो उठते हैं क्योंकि ये ऐसा सफ़र है जहाँ मंजिल की चाह से अधिक उसके साथ की चाह अधिक सुकून देती हैं। हो सकता है कि आपको यह कहानी अविश्वसनीय लगे लेकिन यह मेरी कहानी है, मेरी अपनी कहानी।