सोनिया गांधी पर मालवीय का फर्जीवाड़ा बेनकाब!
13 अगस्त को BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि 1980 की वोटर लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम दिल्ली में था, जबकि वह उस समय भारतीय नागरिक नहीं थीं। लेकिन उनकी पेश की गई लिस्ट में बड़ा ऐतिहासिक झोल निकला — 1980 में दिल्ली "नेशनल कैपिटल टेरिटरी" नहीं, बल्कि "यूनियन टेरिटरी" थी।