केजरीवाल को जेल का या फिर पार्टी के बिखरने का डर?
केजरीवाल तीसरी बार ईडी के सामने नहीं पेश हुए । क्या वो गिरफ़्तारी से डर रहे है ? किस बात का है ख़ौफ़ ? जेल का या फिर पार्टी के बिखरने का ? क्या वो जेल गये तो चल पायेगी सरकार या आप ? आशुतोष के साथ चर्चा में राकेश सिन्हा, विनोद अग्निहोत्री, शीतल सिंह और करण वर्मा ।