अडानी केस: LIC को घाटा, जनता की बढ़ेंंगी चिंताएं!
अडानी की कंपनियों में निवेश करने वाली एलआईसी के दावे का क्या हुआ? उसको घाटा क्यों हो रहा है? सरकार के उस दावे का क्या हुआ कि अडानी कांड का सरकारी कंपनियों और बैंकों पर असर नहीं पड़ेगा? अडानी की वजह से एलआईसी को अभी और कितना नुक़सान उठाना पड़ सकता है? क्या उसके बाद स्टेट बैंक की भी बारी आने वाली है?